पटना, अगस्त 1 -- पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बिहार के विकास को एनडीए ने नई उड़ान दी है। शुक्रवार को जारी बयान में मंत्री ने कहा कि बिहार में हुआ यह परिवर्तन कोई एक दिन की कोशिश नहीं, बल्कि 2005 के बाद से निरंतर किए जा रहे उस सुधारात्मक कार्य का परिणाम है, जिसकी शुरुआत एनडीए सरकार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में की थी। मंत्री ने कहा कि जब 2005 में एनडीए ने सत्ता संभाली, तब शिक्षा का बजट मात्र 4366 करोड़ था जो आज बढ़कर 77,690 करोड़ हो गया है। यह सिर्फ आंकड़ों में बढ़ोतरी नहीं, बल्कि यह दर्शाता है कि शिक्षा को प्राथमिकता देने वाली सरकार कैसी होती है। लालू राज में शिक्षा को कभी प्राथमिकता नहीं मिली। उस समय हालात ऐसे थे कि बच्चे स्कूल ही नहीं जाते थे और जो जाते भी थे उन्हें न तो कोई सुविधा मिलती थी और न ही पढ़ाई का माहौल। ...