बगहा, जनवरी 14 -- नरकटियागंज, हिसं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित समृद्धि यात्रा की सफलता को लेकर मंगलवार को नरकटियागंज में बैठक का आयोजन किया गया। सांसद सुनील कुमार के आवास पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न कुशवाहा ने की। संचालन वरीय जदयू नेता अनिल कुमार ने किया। बैठक में सांसद श्री कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की शुरुआत पश्चिम चंपारण जिले से हो रही है। ऐसे में प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पश्चिम चंपारण जिले के कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी काफी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने दिन रात मेहनत कर राज्य को काफी ऊंचाई पर पहुंचाया है। ऐसे में हम सभी को उनके कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंकने की जरूरत है। सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने समाज के हर ...