भभुआ, अप्रैल 10 -- भभुआ विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय सदस्यता अभियान के सम्मेलन में पहुंचे मंत्री भाजपा कार्यालय में आयोजित सम्मेलन में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंचे भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई द्वारा गुरुवार को भभुआ विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय सदस्यता अभियान को ले जिला कार्यालय में सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन में पहुंचे वन व पर्यावरण मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि बिहार के सभी जिलों के विकास के लिए सरकार कृत संकल्पित है। बिहार में विकास की धारा बह रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि वर्ष 1951 में जनसंघ और वर्ष 1980 में भाजपा की स्थापना हुई। स्थापना के 46 वर्ष के बाद भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में स्थापित है। मंत्री ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जो...