मुजफ्फरपुर, अप्रैल 22 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि बिहार के विकास के लिए पीएम ने दिल खोल दिया है। मधुबनी में होने वाले उनके कार्यक्रम को सफल बनाना है। इसके लिए भारी संख्या में कार्यकर्ताओं को 24 अप्रैल को मधुबनी पहुंचने की जरूरत है। बोचहां में दरभंगा फोरलेन पर स्थित बिहारी चौक पर पांच मिनट के ठहराव के दौरान जदयू कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कही। यहां पूर्व प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर पटेल की नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर गाजे बाजे के साथ स्वागत किया। पीएम के आगमन की तैयारी को लेकर वह पटना से मधुबनी जा रहे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भारी संख्या में मधुबनी पहुंचने का आह्वान किया। मौके पर राजीव कुमार बबलू, कौशलेंद्र प्रसाद सिंह, जगदीश शर्मा, ...