भभुआ, नवम्बर 9 -- मोहनियां के मतदाताओं सोंच-समझकर मतदान करने की अपील की दुर्गा पड़ाव में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित हुई चुनावी सभा मोहनिया, एक संवाददाता। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि बिहार के विकास के लिए एनडीए की सरकार एक बार फिर से बनाना जरूरी है। स्थानीय दुर्गा पड़ाव में रविवार को भाजपा प्रत्याशी संगीता कुमारी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह आपको तय करना है कि आप जंगल रजवाड़ी सरकार चाहते हैं या सुशासन वाली सरकार। उन्होंने कहा कि जब राष्ट्रीय जनता दल की बिहार में सरकार थी, तब प्रदेश का क्या हाल था यह किसी से छुपा हुआ नहीं है। इसलिए इस चुनाव में आपको सोच-समझकर मतदान करना है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, रेल, यातायात आदि के क्षेत्र में एनडीए की सरकार न...