जहानाबाद, नवम्बर 7 -- बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मखदुमपुर में किया रोड शो मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री सह लोजपा आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने रोड शो किया। प्रभात नगर हाई स्कूल मैदान में बने हैलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरा उसके बाद वहां से रोड शो शुरू हुआ। रोड शो प्रभात नगर से शुरू होकर धराउत, नवाबगंज बाजार होते हुए मखदुमपुर बाजार पहुंचा, पूरे बाजार में रोड शो के बाद बाईपास होते हुए टेहटा बाजार पहुंचा। चिराग पासवान को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर हजारों की संख्या में लोग खड़े थे। जगह-जगह पर लोग फूल माला बरसा रहे थे। उनके साथ बाजे गाजे के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता साथ चल रहे थे। इस क्रम में उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि बिहार के विकास के लिए...