औरंगाबाद, नवम्बर 7 -- गोह विधानसभा क्षेत्र के हसपुरा बड़ी फील्ड पर शुक्रवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राजसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा का हेलीकॉप्टर से आगमन हुआ। उसके बाद सड़क मार्ग से पहुंचकर प्रखंड के ईटवां और खुटहन गांव में जनसभा में भाग लिया। उन्होंने एनडीए गठबंधन के भाजपा प्रत्याशी डा. रणविजय कुमार को जिताने के लिए कमल छाप पर बटन दबाकर वोट देने की अपील की। कहा कि आपलोग हमारी ताकत को मजबूत करें। आज छह को टिकट बांटे हैं। आने वाले समय में 106 को टिकट बांटेंगे। आपलोग समझिए कि हम चुनाव लड़ रहे हैं इसलिए एक-एक वोट कमल फूल पर देकर प्रो. रणविजय कुमार को जिताकर भेजिए। नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें। साथ में बिहार के विकास के लिए एनडीए को वोट करें। विधायक पुत्र कृष्ण कुमार उर्फ श्रीबाबू, सूर्य दयाल सिंह, अवधे...