बेगुसराय, अक्टूबर 30 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारत सरकार के मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि लालू और राबड़ी देवी के समय में बिहार भ्रष्टाचार और अपराध का पर्याय बना हुआ था। बेरोजगार युवक दूसरे राज्यों में जाकर अपनी रोजी रोटी की तलाश करते थे। लेकिन नीतीश कुमार के बिहार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भरपूर सहयोग मिला और विकास की राह पर प्रदेश निकल पड़ा है। जेपी नड्डा ने लोगों को हाथ खड़ा करवाकर पूछा कि विकास के रथ को दौराना चाहेंगे या लालटेन को ही जलाते रहेंगे। लोगों ने भी हाथ उठाकर अपना इरादा जाहिर कर दिया। वे तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के बरौनी भक्तियोग पुस्तकालय मैदान में गुरुवार को आयोजित सभा में बोल रहे थे। उन्होंने एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने की अपील की। जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री विकसित बिहार...