बिहारशरीफ, अक्टूबर 30 -- बिहार के विकास की गाथा गा रहा है देश, फिर से नीतीश कुमार ही बनेंगे मुख्यमंत्री : संजय झा घाटकुसुंभा, निज संवाददाता। जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने घाटकुसुम्भा की जनसभा में कहा कि आज पूरे देश की नजर बिहार पर टिकी हुई है। क्योंकि, बिहार ने विकास और सुशासन की ऐसी मिसाल कायम की है, जिसकी चर्चा देशभर में हो रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने 20 वर्षों में अभूतपूर्व बदलाव हुआ है। गांव से लेकर शहर तक बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने महिलाओं की ताकत को पहचानते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का जो संकल्प लिया था, वह आज हकीकत बन चुका है। बिहार के हर परिवार की एक महिला को रोजगार शुरू करने के लिए ...