पटना, दिसम्बर 5 -- टीपीएस कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आईक्यूएसी के तत्वावधान में 'बिहार पर्यटन की भूमिका : विकसित भारत@2047 में चुनौतियां और अवसर' विषय पर राष्ट्रीय अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता रहे एनसीएईआर, नई दिल्ली के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. दलीप कुमार व अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो. तपन कुमार शाण्डिल्य ने पर्यटन को बिहार के आर्थिक विकास का सबसे बड़ा इंजन बताया। प्राचार्य प्रो. तपन कुमार शाण्डिल्य ने कहा कि बिहार वह पावन भूमि है, जहां बौद्ध धर्म का उदय हुआ, नालंदा-विक्रमशिला ने विश्व को ज्ञान दिया व जैन-सूफी परम्पराएं विश्व को आकर्षित करती रहीं। यह केवल दर्शनीय स्थल नहीं, बल्कि आस्था-संस्कृति और लोक-परम्पराओं का जीवंत समन्वय है। पर्यटन बिहार की अर्थव्यवस्था का सबसे शक्तिशाली इंजन बन सकता है। राजगीर का उदाहरण बताता...