भीमताल, जुलाई 4 -- बिहार के मुजफ्फरपुर के वायुसैनिक साहिल की नैनीताल में डूबने से से मौत हो गई। साहिल बरियारपुर थाना क्षेत्र स्थित गनियारी का निवासी था। दरअसल वायुसेना के दो जवानों (एयरमैन) की गुरुवार को नैनीताल के भीमताल स्थित मूसाताल में डूबने से मौत हो गई। डूबते दोस्त को बचाने में साहिल भी मजधार में डूब गया। इस घटना से इलाके में मातम का माहौल छा गया है। पुलिस के अनुसार, पठानकोट एयरफोर्स यूनिट में तैनात चार जवान अपनी चार महिला दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने आए थे। गुरुवार को सभी मूसाताल पहुंचे। छत्तीसगढ़ निवासी वायुसैनिक प्रिंस राज यादव झील में तैरने उतरे। गहराई अधिक होने के कारण संतुलन खो बैठे और डूबने लगे। उन्हें बचाने के लिए साहिल ने छलांग लगा दी और वह भी डूब गए। यह भी पढ़ें- इंस्टाग्राम के लव अफेयर का खूनी अंत, गयाजी की शादीशुदा महिला...