गया, अक्टूबर 6 -- राज इंटर कॉलेज में सोमवार को टिकारी के राज के अंतिम महाराजा कैप्टन गोपाल शरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ. अनिल कुमार मौजूद रहे। प्रतिमा अनावरण समारोह में को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री मांझी ने महाराजा कैप्टन गोपाल शरण सिंह और टिकारी राज की पृष्ठभूमि पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने एनडीए सरकार की उपलब्धियों पर को गिनवाते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने बिजली उत्पादन क्षमता को सात सौ मेगावाट से बढ़ाकर आठ हजार मेगावाट कर दिया। आज बिहार के लोगों को 22 से 24 घंटे बिजली मिल रही है। एनडीए सरकार को विपक्षी द्वारा जंगल राज की संज्ञा देने पर मांझी ने कहा कि 1980 के दशक में चोरी और अपहरण चरम पर था, जिसका फैसला एक अन्ने मार्ग में बैठे लालूजी करते थे। उन्होंन...