नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। बिहार में मंगलवार को होने वाले दूसरे चरण के मतदान को ध्यान में रखते हुए दिल्ली से बड़ी संख्या में लोग अपने घरों को रवाना हुए। इस कारण रविवार को दिल्ली के दो प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी गई। नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर बिहार जाने वाले यात्रियों की भीड़ उमड़ने की संभावना को ध्यान में रखते हुए पहले ही व्यापक बंदोबस्त किए गए थे। अधिकारियों के अनुसार रविवार को दिल्ली से घोषित 27 विशेष रेलगाड़ी चलाई गईं, जबकि छह अघोषित विशेष ट्रेन को मांग के अनुसार नई दिल्ली और आनंद विहार से चलाया गया। इस दौरान यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे अधिकारियों एवं सुरक्षा कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सूत्रों ने बताया कि सोमवार को भी 20 विशेष रेलगाड़ियां बिहार के लिए चलाई ...