जमुई, फरवरी 24 -- जमुई, नगर संवाददाता बिहार सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग सह जिला प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा ने रविवार को अतिथि गृह में बजट पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत वित्तीय वर्ष 2025-26 के केंद्रीय बजट की प्रशंसा की। उन्होंने इसे गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं और उद्योगों के विकास को समर्पित एक ऐतिहासिक बजट करार दिया। उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रस्तुत यह बजट भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह बजट आत्मनिर्भर भारत बिहार के समावेशी विकास की दिशा में एक मजबूत नींव रखता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास के लिए विशेष फोकस दिया है। इस बजट में प्रत्येक वर्ग का ध्यान रख...