नई दिल्ली, जुलाई 30 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत मंडपम में बुधवार को आयोजित ग्लोबल आउटरीच समिट में बिहार पवेलियन आकर्षण का केंद्र बन गया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस समिट का उद्घाटन करने के बाद बिहार पवेलियन का निरीक्षण किया। इस समिट में देशभर की प्रमुख औद्यौगिक संस्थाओं और नवाचार से जुड़े उद्यमियों ने हिस्सा लिया है। इस मौके पर बिहार औद्यौगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बीआईएडीए) के प्रंबध निदेशक एवं स्थानिक आयुक्त कुंदन कुमार भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि बिहार न केवल अपनी सांस्कृतिक विरासत के लिए, बल्कि टेक्सटाइल और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में उत्कृष्ट निवेश अवसरों को लेकर भी अपनी पहचान बना रहा है। यह वह राज्य है, जिसे निवेशकों को गंभीरता से विचार में लेना चाहिए। बिहार में संभावनाएं हैं और भविष्य भी है। मुख्यमंत्री रे...