नई दिल्ली, जुलाई 7 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी और असादुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम का आकलन करने में जुटी है। बीते विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम ने विपक्षी गठबंधन को झटका दिया था। इस बार जन सुराज नए विकल्प के साथ सामने आई है। बिहार की राजनीति विकास के मुद्दों से ज्यादा सामाजिक समीकरणों से प्रभावित रहती है। ऐसे में दोनों प्रमुख गठबंधन सत्तारूढ़ राजग व विपक्षी इंडिया गठबंधन सामाजिक समीकरणों को साधकर अपनी-अपनी ताकत बढ़ाने में जुटे हैं। विपक्षी गठबंधन में राजद के साथ कांग्रेस व सीपीआईएमएल ही प्रमुख ताकतें हैं, वहीं राजग में भाजपा व जद यू के साथ लोजपा, हम व रालोमो जैसी सामाजिक समीकरणों को प्रभावित करने वाली ताकतें हैं। सूत्रों के अनुसार, भाजपा को लगता है कि कभी भाजपा व जद यू के ...