नई दिल्ली, जुलाई 14 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस अभी और आक्रामक होगी। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस नेताओं को इसके खिलाफ सड़कों पर उतरने के निर्देश दिए हैं। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने साफ कहा है कि किसी भी कीमत पर बिहार में वोट की चोरी नहीं होने दी जाएगी। इसलिए, पार्टी घर-घर जाकर मतदाता सूची का मिलान करने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और गठबंधन में सीट बंटवारे और चुनाव रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक के बाद पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने एसआईआर के ...