नई दिल्ली, जुलाई 22 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत के निर्वाचन आयोग (ईसीआई) द्वारा बिहार में कराए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) में 52 लाख से अधिक यानी 6.62 फीसदी वोटरों का नाम कटना करीब तय है। निर्वाचन आयोग ने एसआईआर का आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि अब सिर्फ 21,35,616 मतदाताओं का गणना फार्म प्राप्त होना बाकी है। आयोग ने कहा है कि इस अभियान के दौरान 52,30,126 यानी 6.62 फीसदी मतदाता अपने पते पर नहीं मिले। आयोग ने कहा है कि इनमें से 18,66,869 यानी 2.36 फीसदी मतदाताओं की मौत हो चुकी है, जबकि 26,01,031 यानी 3.29 फीसदी मतादाता स्थाई रूप से स्थानांतरित हो चुके हैं। आयोग ने कहा है कि बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के दौरान 7,50,742 यानी 0.95 फीसदी डुप्लीकेट वोटर पाए जो एक से अधिक जगह पंजीकृत थे। साथ ही कहा गय...