मुख्य संवाददाता, जून 8 -- पहलगाम हमले के बाद चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में शहीद होने वाले बिहार के लाल सुनील सिंह का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। बक्सर के चौसा में शहीद का अंतिम संस्कार होगा। इससे पहले चौसा के रहने वाले शहीद सुनील सिंह यादव का पार्थिव शरीर शनिवार की रात पौने आठ बजे इंडिगो के विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचा। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, डीजीपी विनय कुमार, एसपी अवकाश कुमार के अलावा अन्य अधिकारियों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी। मौके पर सेना के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। पटना एयरपोर्ट से पार्थिव शरीर को विशेष वाहन से उनके पैतृक गांव रवाना कर दिया गया है। उनका अंतिम संस्कार रविवार को होगा। सुनील सिंह यादव ऑपरेशन सिंदूर के दौरान राजौरी में पाकिस्त...