पटना, मई 12 -- जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में देश की रक्षा करते हुए अपना बलिदान देने वाले बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर पटना लाया गया। बिहार के लाल सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज ने सीमा पर आतंकवादियों के छक्के छुड़ा दिए थे। भारत मां की सेवा करते-करते बिहार के छपरा जिले के बहादुर जवान मोहम्मद इम्तियाज ने अपनी जान गंवा दी। इंडिगो के विमान संख्या 6ई 2769 से शहीद मोहम्मद इम्तियाज का शव पटना एयरपोर्ट पहुंचा। पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। राजनीतिक हस्तियों के अलावा कई अन्य लोगों ने भी शहीद मोहम्मद इम्तियाज को श्रद्धांजलि दी है। पटना एयरपोर्ट पर शहीद मोहम्मद इम्तियाज की एक झलक प...