बिहारशरीफ, जुलाई 18 -- बिहार के लाखों परिवारों को मिलेगी 125 यूनिट मुफ्त बिजली: श्रवण राजगीर में ग्रामीण विकास मंत्री ने 23 लाख की विकास योजनाओं का किया उद्घाटन फोटो: श्रवण राजगीर: राजगीर प्रखंड के दोगी गांव में शुक्रवार को योजनाओं का उद्घाटन करते मंत्री श्रवण कुमार। राजगीर, निज संवाददाता। बिहार सरकार अब राज्य के लोगों को हर महीने 125 यूनिट बिजली मुफ्त देगी। इसके साथ ही, विधवा, वृद्धावस्था और विकलांगता सहित सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 400 से बढ़ाकर 1100 कर दी गई है। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार को राजगीर के दोगी और कतलपुरा गांवों में करीब 23 लाख रुपये की विकास योजनाओं का उद्घाटन करते हुए यह बातें कहीं। इन योजनाओं के तहत गांवों में नई पीसीसी सड़कें और ढक्कन वाली पक्की नालियों का निर्माण किया गया है। इससे स्थानीय लोगों क...