एक संवाददाता, जून 20 -- बिहार के गोपालगंज जिले के भटवलिया गांव स्थित राम-जानकी मंदिर के पीछे की खिड़की का ग्रिल तोड़कर गुरुवार को चोरों ने अष्टधातु की बहुमूल्य मूर्तियां चुरा लीं। चोरी गई मूर्तियों में भगवान श्रीराम, माता जानकी और बाल गोपाल की प्रतिमाएं हैं, जिनकी कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी जा रही है। सूचना पर मांझागढ़ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। मंदिर की देखरेख करने वाले कृष्णा साह शुक्रवार की सुबह जब मंदिर की सफाई करने पहुंचे तो अंदर का दरवाजा खुला मिला और मूर्तियां गायब थीं। उन्होंने तुरंत गांव के लोगों को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को भी खबर दी गई। चोरी के कुछ घंटे बाद गांव के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर मूर्तियों के कपड़े, चुनरी व अन्य चीजें बिखरी हुई मिलीं। यह भी पढ़ें- 110 साल पुरानी अष्टधातु की मूर्तियां रिक्शे पर ...