भागलपुर, अक्टूबर 5 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। दोनों बड़े गठबंधनों में सीट शेयरिंग को लेकर रस्साकशी, प्रत्याशियों के नाम को लेकर ऊहापोह की स्थिति और बढ़ते राजनीतिक तापमान के बीच जादुई पिटारा एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) भी कंफ्यूज है। बिहार की राजनीतिक सवालों पर एआई बेहद नपा तुला जवाब दे रहा है। न किसी सीट पर संभावित प्रत्याशियों पर सीधा जवाब है न जीत हार का कोई संभावित गुणा भाग बता रहा है। हां, एआई टूल्स यह जरूर मानता है कि बिहार के चुनावों में जातीय समीकरण अहम होता है। भागलपुर के संदर्भ में एआई का आकलन है कि शहरी क्षेत्र में जलजमाव तो ग्रामीण क्षेत्रों में पलायन और कटाव जैसे मुद्दे हावी हो सकते हैं। लेकिन चुनाव के समय राष्ट्रीय और राज्य स्तर के राजनीतिक या अन्य घटनाक्रम से मुद्दे बदल भी सकते हैं। बहरहाल एआई से पूछे तीन सवालों का जवाब ...