नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- बिहार के राजग सांसदों ने किया नितिन नबीन का स्वागत----------------- नईदिल्ली। विशेष संवाददाता बिहार के राजग सांसदों ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन को अभिनंदन किया है। लोक सभा में भाजपा के मुख्य सचेतक डॉ संजय जायसवाल के नई दिल्ली स्थित आवास पर बिहार के एनडीए सांसदों ने पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़ा कर नबीन को सम्मानित किया तथा उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम में बिहार एनडीए के सभी घटक दलों के प्रमुख भी उपस्थित रहे। इनमें हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संस्थापक एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख एवं सांसद उपेंद्र कुशवाहा, जनता दल (यूनाईटेड) के कार्य...