देवरिया, जनवरी 25 -- मेहरौनाघाट(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के मेहरौना चौकी के पीछे कम्पोजिट शराब की दुकान के समीप रविवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिला। शव को देखकर लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लार थाना क्षेत्र के मेहरौना पुलिस चौकी के पीछे 50 मीटर की दूरी पर करचो मेहरौना मार्ग पर स्थित कंपोजिट शराब की दुकान के समीप एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव सड़क किनारे मिला। शव के पास में एक साइकिल पड़ा हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त करने में जुट गई। काफी देर बाद उसकी पहचान बिहार प्रांत के रहने वाले अजय साह पुत्र आजादी साह निवासी गुठनी थाना गुठनी जिला सिवान के रूप में हुई। शव की पहचान कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम...