पटना, जुलाई 18 -- बिहार के सभी निबंधन कार्यालय सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे। उनके इजलास और प्रतीक्षालय से लेकर अभिलेखागार का पूरा परिसर राज्य मुख्यालय की नजर में रहेगा। मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने 140 जिला अवर निबंधन कार्यालयों के साथ ही 9 प्रमंडलीय कार्यालयों में सीसीटीवी लगाये जाने की सहमति दी थी। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक इनमें से 125 कार्यालयों के कैमरे ऑनलाइन भी हो चुके हैं। निबंधन विभाग ने बताया कि पटना, आरा, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, बेतिया, भागलपुर सहित लगभग तीन दर्जन जिला निबंधन कार्यालयों में 18 से 20 युक्त कैमरे लगाये गये हैं। इसी तरह, सभी अवर निबंधन कार्यालय में 12 से 14 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। आपको बता दें अभिलेखागारों में जमीन संबंधी महत्वपूर्ण दस्तावेज संरक्षित हैं। यह भी पढ़ें- पटना के निबंधन कार्यालय में ...