हिन्दुस्तान संवाददाता, जुलाई 23 -- रक्सौल रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को पटना से आयी सीबीआई की टीम ने पार्सल कार्यालय में छापेमारी कर 20 हजार रुपये रिश्वत लेते बुकिंग क्लर्क बीरेश कुमार को गिरफ्तार किया। बीरेश की निशानदेही पर समस्तीपुर से रक्सौल के वाणिज्य अधीक्षक माणिक चन्द्र को भी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। रेलवे ने दोनों को निलंबित कर दिया है। सीबीआई के मुताबिक, स्थानीय व्यवसायी ने शिकायत की थी कि रक्सौल रेलवे स्टेशन पर कार्यरत वाणिज्य अधीक्षक माणिक चंद्र पार्सल बुकिंग के लिए उनसे 90 हजार रुपये मांग रहे हैं। मामले के सत्यापन के बाद मंगलवार को उन्हें 20 हजार रुपये देना था। शेष राशि बाद में देनी थी। इस बीच सीबीआई की टीम भी रक्सौल पहुंच गई। सीबीआई की डीएसपी रूबी कुमारी ने बताया कि व्यवसायी ने रक्सौल स्टेशन पहुंचकर वाणिज्य अधीक्षक से फोन पर ब...