हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जुलाई 2 -- पटना में शास्त्रीनगर पुलिस ने कार से घूमकर बंद फ्लैट में चोरी करने वाले गिरोह का सोमवार को भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के अपराधी खुशरुपुर के तनीतर गांव निवासी प्रद्युम उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 2.12 लाख रुपये, पांच लाख के जेवर, पुराने नोट और चोरी में प्रयुक्त कार मिली है। अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को छापेमारी जारी है। 16 जून को शास्त्रीनगर के गोकुल पथ स्थित आरजे इंक्लेव के फ्लैट संख्या 204 का ताला तोड़कर बदमाशों ने नकदी समेत लाखों के जेवर चोरी कर ली थी। उस फ्लैट में रहने वाला परिवार इलाज कराने चंडीगढ़ गया था। इसी प्रकार 28 जून की रात बदमाशों ने दीघा-आशियाना रोड के रामनगरी मोड़ के पास वृंदावन गार्डेन अपार्टमेंट के एक बंद फ्लैट का ताला तोड़कर नकदी और कीमती जेवर चोरी कर ली। यह भी पढ...