वरीय संवाददाता, अक्टूबर 5 -- कोर्ट से रिमांड लेने के बाद यूपी की खोड़ा पुलिस रविवार को यू-ट्यूबर और कॉमेडियन मनी मेराज को यूपी लेकर चली गई। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित खोड़ा थाने की पुलिस ने शनिवार की रात अनीसाबाद स्थित दोस्त के फ्लैट से मनी मेराज को गिरफ्तार किया था। प्रेमिका वंदना ने उसपर खोड़ा थाना में दुष्कर्म और प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने धोखा से शादी करने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप भी लगाया है। यूपी की पांच पुलिस अधिकारी और कर्मियों की टीम पटना आई थी। यू-ट्यूबर मनी मेराज मूलरूप से मुजफ्फरपुर के साहेबगंज प्रखंड का रहने वाला है। सोशल मीडिया पर उसके काफी फॉलोअर हैं। मेराज की दोस्ती मूलरूप से पंजाब के लुधियाना की रहने वाली वंदना (वन्नू दी ग्रेट) से करीब ढाई वर्ष पहले हुई थी। वंदना सोशल मीडिया की इन्फ्लुएं...