मुजफ्फरपुर, नवम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अवर प्रादेशिक नियोजनालय बिहार के युवाओं को विदेश में नौकरी करने का अवसर दिला रहा है। विभाग के सहायक निदेशक जैनेन्द्र कुमार ने बताया कि नियोजन विभाग के तत्वावधान में नियोजन ब्यूरो के द्वारा मारिशस में नौकरी के लिए आवेदन लिया जा रहा है। इसमें ऑपरेटर, एकाउंटेट, कुक, तकनिशियन, प्रबंधक आदि के लिए रिक्तियां शामिल हैं। अभ्यर्थी नियोजानालय में 20 नवंबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं। क्यूआर कोड के माध्यम से भी आवेदन जमा कर सकते हैं। क्यूआर कोड स्केन कर पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र पटना स्थित नियोजनालय भवन भेजा जाएगा। आवेदकों को साक्षात्कार के लिए पटना ही बुलाया जाएगा और चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...