बिहारशरीफ, सितम्बर 27 -- सत्ता संग्राम : बिहार के युवा बन रहें नौकरी देने वाले-कमलजीत दिल्ली की सांसद ने प्रेस वार्ता में गिनायीं केन्द्र सरकार की उपलब्धियां फोटो : बीजेपी-बिहारशरीफ सर्किट हाउस में शनिवार को प्रेस वार्ता में शामिल दिल्ली की भाजपा सांसद कमलजीत सेहरावत व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पश्चिमी दिल्ली की सांसद कमलजीत सेहरावत ने शनिवार को स्थानीय सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर केन्द्र व बिहार सरकार की उपलब्धियां गिनायीं। उन्होंने कहा कि बिहार के युवा अब नौकरी खोजने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बन रहे हैं। एनडीए की सरकार बनी तो बिहार से पलायन रुकेगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा। वार्ता में क्षेत्रिय सह प्रभारी जितेन्द्र नीरज, जिलाध्यक्ष राजेश कुमार भी शामिल थे। सांसद ने कहा कि बिहार में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एतिहासि...