भागलपुर, अगस्त 15 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। रेशम भवन में गुरुवार को आयोजित प्रमंडल स्तरीय बिहार आइडिया फेस्टिवल के दौरान जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने एक स्टार्टअप उद्यमी को 10 लाख रुपये का सीड फंड प्रदान किया। जिससे युवाओं में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता स्पष्ट हुई। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने अपनी सफलता की कहानियां साझा की। युवाओं को अपने अनुभवों से सीखने के लिए प्रेरित किया। डीएम ने कहा, बिहार आइडिया फेस्टिवल का यह आयोजन युवाओं और उद्यमियों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ। जहां वे अपने विचारों को साझा कर सकते हैं और नए अवसरों की तलाश कर सकते हैं। इस आयोजन के माध्यम से बिहार के युवाओं में नवाचार और उद्यमिता की भावना को और अधिक प्रोत्साहित करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने अप...