पटना, दिसम्बर 27 -- केंद्रीय लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार के युवाओं और महिलाओं से उद्यमिता को अपनाने की अपील की। कहा कि बिहार के विकास के बिना देश का विकास नहीं हो सकता। गांधी मैदान में नाबार्ड की ओर से आयोजित "ग्रामीण भारत महोत्सव-बिहार-2025" में उन्होंने ये बातें कही। कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर एमएसएमई मंत्रालय का गठन 2016 में हुआ था। इस मंत्रालय के तहत अबतक 7.5 करोड़ उद्यम पंजीकृत हो चुके हैं। इन पंजीकृत उद्यमों के माध्यम से 30 करोड़ लोगों को रोजगार मिला है। केंद्रीय मंत्री ने देश व बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, हस्तशिल्प, कृषि आधारित उत्पादों एवं ग्रामीण नवाचारों का उल्लेख किया। केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने वाली पहलों का भी जिक्र किया। मांझी ने ग्राम...