समस्तीपुर, अक्टूबर 5 -- शिवाजीनगर। प्रखंड अंतर्गत राधा कृष्ण मंडल गोविंद गोस्वामी महाविद्यालय के सभागार में शनिवार को वर्चुअल माध्यम से लोगों ने जुड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा कौशल विकास योजनाओं के माध्यम से बिहार के युवाओं के विकास को लेकर ऐतिहासिक घोषणाओं को सुना। लोगों ने कहा कि राज्य के युवाओं को इससे एक नया आयाम मिलेगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार को कई ऐतिहासिक सौगातें दीं, जो राज्य के शैक्षणिक और सामाजिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्रखंड के राधा कृष्ण मंडल गोविंद गोस्वामी महाविद्यालय के सभागार में किया गया। इस अवसर पर जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का लोकार्पण किया गया। साथ ही, बिहार के चार विश्वविद्यालयों में नई शैक्षण...