वैशाली, मई 6 -- बिहार के वैशाली जिले में जमकर बवाल हुआ है। दो पक्षों में तनाव के बाद यहां पुलिस फोर्स की तैनाती करनी पड़ी है। जानकारी के मुतािबक, वैशाली जिले के लालगंज कमालपुर गांव के रहने वाले धर्मेंद्र पंडित अपने गांव के मोहम्मद कफिल को पश्चिम बंगाल काम करने के लिए ले गए थे। वहां उसकी मौत रविवार की रात में हो गई। मगंलवार को घर शव आने पर दो पक्ष आमने सामने हो गए। इस दौरान भीड़ ने एक व्यक्ति की पिटाई कर दी। पुलिस ने उसे भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और थाने ले आई गांव में फोर्स तैनात है। गांव में हुए बवाल का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि भीड़ ने पुलिस के सामने ही एक शख्स की पिटाई कर दी है। वीडियो में पुलिस की क्षतिग्रस्त गाड़ी भी नजर आ रही है। यह भी पढ़ें- बिहार में बारातियों से भरी स्कॉर्पियो की ट्रैक्टर से टक्कर, 8 लोगों...