एक संवाददाता, जुलाई 1 -- सहरसा के जिले पटोरी पंचायत के 28 वर्षीय युवक अंकित कुमार सिंह की संदिग्ध हालात में दिल्ली के रोहिणी में मौत हो गई। उनका शव मंगलवार की सुबह रोहिणी स्थित फ्लैट से बरामद हुआ। मृतक का घर बिहरा थाना क्षेत्र का पटोरी है। पीड़ित पिता अशोक कुमार सिंह अपनी बहू आंचल सहित उसके भाई और मां पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि इस मामले की गहन जांच हो। परिजनों का कहना है कि अंकित काफी मिलनसार स्वभाव का था। वह कभी भी इतना कायरतापूर्ण कार्य नहीं कर सकता है। घरवालों ने बताया कि अंकित दिल्ली में एमआर का काम करता था और वो रोहिणी सेक्टर-1 में रहता था। उसे मोहल्ले की ही आंचल नाम की लड़की से प्यार हो गया था और लगभग दो वर्ष पूर्व दोनों ने लव मैरिज की थी। बताया जाता है कि बीते महीने एक शादी समारोह में भाग लेने के लिये अंकित अपन...