पलामू, मई 19 -- हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल के देवरी ओपी क्षेत्र के बुधुआ गांव सोन नद से पलामू पुलिस, रोहतास पुलिस, एनडीआरएफ टीम के संयुक्त रेस्क्यू कर एक युवक का शव बरामद किया है। युवक की पहचान रोहतास जिला के नौहट्टा थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव निवासी सतेंद्र शर्मा का पुत्र रितेश कुमार 18 के रूप में की गयी है, देवरी ओपी ने उक्त शव को नौहट्टा पुलिस को सुपुर्द कर दिया। एक और शव की खोज जारी है, बताया जाता है कि नौहट्टा थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव के लोग एक महिला की अंतिम संस्कार के लिए सोन और कोयल नदी के नवारा संगम स्थल के समीप ज्ञान घाट पर आए थे। अंतिम संस्कार के बाद पांच लोग नदी में नहाने के क्रम में डूबने लगे, इसमें एक डूबने से मौत हो गई, वहीं दो लोगों को बचा लिया गया। अन्य दो लोगों का शव बरामद नहीं हो पाया था...