देवघर, नवम्बर 6 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर के झौंसागढ़ी से मंगलवार को बिहार के बांका जिले के चांदन थाना अंतर्गत पेलवा भरना टील्हा निवासी 28 वर्षीय पप्पू मंडल का अपहरण बदमाशों ने कर लिया। जानकारी के अनुसार, पप्पू घर से करीबन 6 हजार रुपए लेकर सामान खरीदने देवघर आया था। उसी दौरान झौंसागढ़ी के पास अज्ञात अपराधियों ने उसे अपनी बाइक पर जबरन बैठाकर सारवां की ओर सुनसान जांगल ले गया। वहां मारपीट शुरु कर दी। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा और मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला, तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। परिजनों ने खोजबीन शुरू की। उसके बाद नगर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। बताया जाता है कि उसी क्रम में अपहरर्ताओं ने युवक से 6 हजार रुपए व मोबाइल छीनकर सारवां मोड़ के पास छोड़कर फरार हो गए। बाद में पुलिस ने यु...