मोतिहारी, जून 1 -- बिहार के मोतिहारी में रविवार को बाइक सवार पति-पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी गाड़ी को एक कार ने ठोकर मार दिया जिसमें दोनों घायल हो गए। आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना पिपरा थाना इलाके के महुआवा में बीती रात की है। मृतकों की पहचान 40 वर्षीय नागेंद्र प्रसाद और 35 वर्षीया अंशु देवी के रूप में की गयी है। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शनिवार की देर रात राजमार्ग 28 पर पिपरा थानातर्गत महुआवा गांव के समीप एक कार एवं बाइक की टक्कर में बाइक सवार दंपति की मौत हो गई। पिपरा थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया है तथा दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जप्त कर लिया गया है। मिली ...