मुजफ्फरपुर, अप्रैल 28 -- बिहार में अपराधियों ने JDU नेता के घर अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दिया है। मुजफ्फरपुर जिले में इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने जदयू के महानगर उपाध्यक्ष और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष पप्पू सिंह के घर पर रविवार की देर रात फायरिंग की इस घटना को अंजाम दिया है। फायरिंग कर भाग रहे अपराधियों का कथित सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें अपराधी एक बाइक पर सवार नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में कुछ अपराधी बाइक से सवार होकर पहुंचे थे। अपराधियों ने पप्पू सिंह के घर पर करीब 6-7 गोलियां चलाई हैं। यह भी पढ़ें- बिहार के इन 2 जिलों में सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूर, ऐप से रजिस्ट्रेशन की तैयारी यह भी पढ़ें- बिहार में आज भी मौसम सुहाना, इन 2...