मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 19 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में एक परिवार को तीन लोगों की करंट लगने से मौत हो गयी। फकुली थाने के मनकौली गांव में टूटकर गिरे सर्विस तार में दौड़ रहे करंट की चपेट में तीनों आ गए। मृतकों में पैक्स अध्यक्ष सोनू राय के पिता चंदेश्वर राय (60), भाई मिट्ठु कुमार (25) और भांजा विक्की कुमार (22) शामिल हैं। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन और ग्रामीणों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से चीख-पुकार मची हुई है। घटना से आक्रोशित लोगों ने तीनों शवों को सड़क पर रखकर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि मृतक चंदेश्वर राय के घर में सर्विस तार गया हुआ था। गुरुवार को शॉट-सर्क...