हिन्दुस्तान ब्यूरो, दिसम्बर 17 -- बिहार के मुजफ्फरपुर जिले मं सकरा थाना अंतर्गत नवलपुर मिश्रौलिया में अमरनाथ राम और तीन बेटियों के आत्महत्या मामले की जांच अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने शुरू कर दी है। मंगलवार को डीजीपी विनय कुमार के निर्देश पर सीआईडी की टीम को इस सामूहिक आत्महत्या मामले की जांच के लिए मुजफ्फरपुर भेजा गया। जांच टीम को घटनास्थल और उसके आसपास के सभी तथ्यों के अनुसंधान की जिम्मेदारी सौंपी गई। टीम को डीएसपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में भेजा गया है। पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने बताया कि सीआईडी की टीम को कहा गया है कि वे जांच के दौरान यह भी देखे कि उस इलाके में सरकारी योजनाओं का लाभ पीड़ित परिवार को मिला है या नहीं। मुजफ्फरपुर जिला पुलिस को जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया गया है।गुंडा बैंक का खात्मा सरकार की प्राथमिकता ...