हिन्दुस्तान संवाददाता, नवम्बर 13 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में नाव से आए बदमाशों ने खूब तांडव मचाया है। पारू थाना क्षेत्र के फतेहाबाद गांव का दियारा इलाका बुधवार की शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा। चक्की सोहागपुर गांव की ओर से गंडक पार कर दो नाव से पहुंचे डेढ़ दर्जन बदमाशों ने वर्चस्व में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने से उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। वह सारण जिले के मकेर थाने के मुरहिया निवासी अशोक सहनी (45) था, जबकि घायल युवक पारू थाने के फतेहाबाद निवासी बीरबल सहनी का 19 वर्षीय पुत्र गुड्डू सहनी है। दहशत फैलाने की नीयत से बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की। उसके बाद सभी फरार हो गए। परिजनों ने गुड्डू को सरैया सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। गोली गुड्डू के जांघ में लगी है। परिजनो...