मुजफ्फरपुर, जून 19 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में ई-रिक्शा में लगी आग में एक महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई। गायघाट के बेरुआ में दरभंगा फोरलेन पर गुरुवार की सुबह सात बजे की घटना है। दरभंगा की ओर जा रही ई-रिक्शा में बेरुआरी के पास विस्फोट के साथ आग लग गई। आग में मधुबनी के खजौली थाना के डुमरियाही के एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गए। जिसमें कमरुन खातून (50) मौके पर ही जिंदा जल गईं। जबकि छह अन्य घायलों में एक महिला जैनब खातून (70) की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। बैट्री ब्लास्ट होते पूरा ई-रिक्शा आग की लपटों में घिर गई और गाड़ी और लोग जलने लगे। घायलों को पुलिस ने पहले स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। इसके बाद एसकेसीएमएच के बर्न वार्ड में रेफर किया गया। पीड़ित परिवार के मो. फूलबाबू ने गायघाट पुलिस को बताया है कि उसका चचेरा भाई मो. साजिद हुसैन अपने...