किशनगंज, जून 10 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त के बिहार दौरे से पहले बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा विभिन्न जिले का दौरा कर विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने किशनगंज पहुंच कर डीएम व एसपी सहित अन्य अधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारी की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान नये वोटरों को जोड़ने सहित वोट प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया गया। साथ ही चुनाव के लिये आने वाले कर्मियों सहित अन्य अधिकारियों के आवासन सहित अन्य तैयारी की भी समीक्षा की गयी। सोमवार को समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में निर्वाचन पूर्व तैयारी की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने की। जिसमें जिला न...