मिर्जापुर, दिसम्बर 23 -- बिहार के मुख्यमंत्री के महिला का हिजाब खींचने का विरोध, प्रदर्शन मिर्जापुर, संवादाता l नियुक्ति वितरित करते समय पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिला अभ्यर्थी का हिजाब खींचने के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी की महिला सभा की सदस्यों ने मंगलवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन ने डीएम पवन गंगवार को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से महिलाओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफा के साथ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है l इससे पहले महिलाओं नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पर पहुंची l जहां कुछ देर नारेबाजी करने के बाद सभा में तब्दील हो गया l इस दौरान वक्ताओं ने कहा महिला के सम्मान को लेकर किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष देवी चौधरी, मुन्नी यादव समेत महिला कार्यकर्त्ता रहे l

हिंदी हिन्दुस्त...