लखनऊ, दिसम्बर 18 -- बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा एक छात्रा को सम्मानित करने के दौरान चेहरे से हिजाब खीचने के मामला तूल पकड़ रहा है। मंगलवार को इस संबंध में समाजवादी पार्टी की नेता सुमय्या राणा ने बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के खिलाफ कैसरबाग थाने में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर तफ्तीश की जा रही है। उधर, सुमय्या राणा ने इसमे महिला अपमान बताया। उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसके अलावा उन्होंने न्यूज चैनल में भी देखा कि मुख्यमंत्री नितीश कुमार एक संवैधानिक पद पर हैं। वह छात्रा का सम्मान कर रहे हैं। एकाएक उन्होंने उसका हिजाब खींच लिया। उन्होंने इस मामले में मंत्री संजय निषाद ने भी आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने संजय निषाद के खिलाफ भी कार्रवाई की मां...