रांची, दिसम्बर 19 -- मांडर, प्रतिनिधि। बिहार में नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान एक महिला से हिजाब खींचने की घटना के विरोध में शुक्रवार को मांडर में भारी आक्रोश दिखा। जुमे की नमाज के बाद अंजुमन इस्लामिया के बैनर तले प्रखंड स्तरीय विरोध रैली निकाली गई। मांडर बाजारटांड़ से टांगबसली मोड़ तक निकली इस रैली में मुस्लिम महिलाओं, युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों ने हिजाब हमारी पहचान है जैसे नारे लगाए और मांडर चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर सड़क जाम किया। प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक माफी की मांग करते हुए आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। पुलिस की मौजूदगी में प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...