निज संवाददाता, जनवरी 30 -- बिहार के मधेपुरा जिले क रसलपुर धुरिया पंचायत की कलासन में गुरुवार को होने वाली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा कार्यक्रम को लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। बुधवार को कार्यक्रम स्थल पर पटना से पहुंची सीएम के सिक्योरिटी गार्ड ने हेलीपैड और सुरक्षा व्यवस्था सहित विभिन्न बिंदुओं का निरीक्षण भी किया। सीएम की प्रगति यात्रा कार्यक्रम को लेकर धुरिया कलासन स्थित आईटीआई कॉलेज के पास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय सिंह सहित विभिन्न मंत्रियों के लिए बनाए गए दो हेलीपैड तथा आईटीआई कॉलेज परिसर में ही बनाए गए जीविका सहित विभिन्न विभागों के काउंटरों का भी दिन भर पटना से आए विभिन्न विभागों के निदेशक और डायरेक्टर निरीक्षण करते रहे। जबकि सीएम की प्रगति यात्रा को लेकर ही पॉलिटेक्निक कॉ...