मुरलीगंज, जुलाई 4 -- बिहार के मधेपुरा में बेलगाम अपराधियों ने डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। मुरलगीगंज प्रखंड के रजनी पंचायत वार्ड 14 दमगारा टोला प्रसादी चौक के समीप घर अज्ञात बदमाशो के द्वारा पति पत्नी की हत्या कर दी गयी। इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को एसएच 91 रोड शव रख कर जाम कर दिया। पीड़ित परिजन घटना की उच्च स्तरीय जांच, फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायर को बुलाने की मांग पर अड़े हैं। हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। रजनी वार्ड 14 के सब्जी विक्रेता दिनेश दास और पत्नी भलिया देवी की घर में निर्मम हत्या से क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है। लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं। अब तक घटना का कारण जमीनी विवाद माना जा रहा है। बहरहाल घटना के बाद पुलिस छानबीन तेज कर दिया है। पुलिस ने गुरुवार की रात दोनो शव को पोस्...